Friday, June 8, 2012

उनसे प्यार कर गये ।

मालूम था हमको की , सपने टूट जाते है  ,
जान के भी क्यूँ खता ,हम यार कर गये |

दिल की ही सुना किये , दुनिया की न सुनी ,
बेसबर  इस  दिल  पे  ,  ऐतवार  कर गये  |

जिन्दगी हर इक कदम , छलती रही हमे ,
और हम हंसके सितम , स्वीकार कर गये |

अब पता चला जब वो  ,  न लौट के आये ,
हम बेवफा सनम का , इंतजार कर गये |

जब तलक वो पास थे, हमको न थी खबर ,
किस कदर वो दिल को , बेकरार कर गये |               

जब तलक जज्बात वो , कहते रहे हमसे ,
हालात थे ऐसे की हम ,  इनकार कर गये |

इस  प्यार ने जो हाल ,  दिल का  मेरे किया ,
आखिर में हार के हम उनसे, प्यार कर गये ।


No comments:

Post a Comment