मैं जिन्दा हूँ या जीने का भरम रखता हूँ ।
क्या इक मैं ही हूँ जो इतना गम रखता हूँ ।
मुझे तो भूल जाना था तुझे अब तक शायद ,
मैं क्यूँ संभालकर दिल में ये सितम रखता हूँ ।
मेरी दरियादिली है मैंने जो माफ़ी दे दी ,
ये मत सोंचना मैं हौसले कम रखता हूँ ।
बिछा ले जितने भी काँटे तू मेरी राहों में ,
अब फूंक - फूंक कर मैं भी कदम रखता हूँ ।
कैसे कह दूँ मैं दिल लेके तू मेरा कुछ भी नही ,
झूठ कहता नही इतनी तो शरम रखता हूँ ।
तूने ठोकर में भी रखा नही मुझको अपनी ,
और मैं हूँ की तुझे दिल में सनम रखता हूँ ।
क्या इक मैं ही हूँ जो इतना गम रखता हूँ ।
मुझे तो भूल जाना था तुझे अब तक शायद ,
मैं क्यूँ संभालकर दिल में ये सितम रखता हूँ ।
मेरी दरियादिली है मैंने जो माफ़ी दे दी ,
ये मत सोंचना मैं हौसले कम रखता हूँ ।
बिछा ले जितने भी काँटे तू मेरी राहों में ,
अब फूंक - फूंक कर मैं भी कदम रखता हूँ ।
कैसे कह दूँ मैं दिल लेके तू मेरा कुछ भी नही ,
झूठ कहता नही इतनी तो शरम रखता हूँ ।
तूने ठोकर में भी रखा नही मुझको अपनी ,
और मैं हूँ की तुझे दिल में सनम रखता हूँ ।
No comments:
Post a Comment