जा तुझसे मुझे अब कोई शिकवा नही होगा ।
जानता हूँ मैं तू अब कभी मेरा नही होगा ।
तू यकीन न कर फिर भी ये ऐलान है मेरा ,
मेरी महफ़िल में बेवफा तेरा चर्चा नही होगा ।
मैं तेरी जिंदगी से इसी वक़्त निकल जाता हूँ ,
तू भी अब खाब में आएगा तो अच्छा नही होगा ।
तुम्हे जब हिचकियाँ आया करेंगी रोज बार-बार,
तुम ये सोंचना मैंने तुम्हे सोंचा नही होगा ।
एक ही दिल था अब इस दिल के टूट जाने के बाद ,
मैं आवारा हूँ अब घर कहीं मेरा नही होगा ।
मुझे भी दर्द है तुझको भी यही गम सताएगा ,
की तेरा चाहने वाला कोई मुझसा नही होगा । ।
No comments:
Post a Comment