मैं अपने चेहरे पे चेहरा लगाकर जी नही सकता ।
मेरे हमदम मैं तुमसे गम छुपाकर जी नही सकता ।
ऐ मेरे दोस्त हो जब वक़्त मेरे गम भी सुन लेना ,
मैं इस किस्से को अब दिल में दबाकर जी नही सकता ।
गले लगकर मेरे दो पल को दो आँसू बहा लेना ,
मैं दुनियाँ भर के गम दिल से लगाकर जी नही सकता ।
कितने लोग मिलते हैं बिछड़ जाते हैं राहों में ,
मगर ये सच है मैं तुमसे बिछड़कर जी नही सकता ।
बहुत मुश्किल से जोड़े हैं मैंने इस दिल के टुकड़ों को ,
सम्भालो दिल मैं अब फिर से बिखरकर जी नही सकता ।
मुझे रहने दो अपने दिल के इक छोटे से कोने में ,
मुझे लगता है मैं बाहर निकलकर जी नही सकता
मेरे हमदम मैं तुमसे गम छुपाकर जी नही सकता ।
ऐ मेरे दोस्त हो जब वक़्त मेरे गम भी सुन लेना ,
मैं इस किस्से को अब दिल में दबाकर जी नही सकता ।
गले लगकर मेरे दो पल को दो आँसू बहा लेना ,
मैं दुनियाँ भर के गम दिल से लगाकर जी नही सकता ।
कितने लोग मिलते हैं बिछड़ जाते हैं राहों में ,
मगर ये सच है मैं तुमसे बिछड़कर जी नही सकता ।
बहुत मुश्किल से जोड़े हैं मैंने इस दिल के टुकड़ों को ,
सम्भालो दिल मैं अब फिर से बिखरकर जी नही सकता ।
मुझे रहने दो अपने दिल के इक छोटे से कोने में ,
मुझे लगता है मैं बाहर निकलकर जी नही सकता
No comments:
Post a Comment