धड़कने तेज चलती हैं और जी अच्छा नही लगता ,
लगता है मुहब्बत आज भी सोने नही देगी ।
फिर तेरी याद का मौसम हवाएँ साथ लाई है ,
जरा सा चैन भी बेचैनियां लेने नही देगी ।
न रस्ते आ के मिलते हैं न मंजिल एक है अपनी ,
मगर ये हसरतें हमको जुदा होने नही देगी ।
न हमने की खता कोई न है इश्के गुनाह कोई ,
पर झूठे दाग भी दुनियां हमें धोने नही देगी ।
सुकूं तुमको भी आ जाता सुकूं हमको भी आ जाता ,
मगर कोई दुआ पूरी ये दिल होने नही देगी। ।
लगता है मुहब्बत आज भी सोने नही देगी ।
फिर तेरी याद का मौसम हवाएँ साथ लाई है ,
जरा सा चैन भी बेचैनियां लेने नही देगी ।
न रस्ते आ के मिलते हैं न मंजिल एक है अपनी ,
मगर ये हसरतें हमको जुदा होने नही देगी ।
न हमने की खता कोई न है इश्के गुनाह कोई ,
पर झूठे दाग भी दुनियां हमें धोने नही देगी ।
सुकूं तुमको भी आ जाता सुकूं हमको भी आ जाता ,
मगर कोई दुआ पूरी ये दिल होने नही देगी। ।
No comments:
Post a Comment