तेरी पसंद ना पसंद का ख्याल करूँ ।
मैं तेरी कौन हूँ तुझसे कोई सवाल करूँ ।
जिस बात से न बनता न बिगड़ता हो मेरा ,
मैं उस बात का क्यों बेसबब मलाल करूँ ।
कुछ कहना न सुनना अब गिला कोई नही तुझसे ,
मैं तुझको सोंचके अपना बुरा क्यूँ हाल करूँ ।
न मैं आवाज दूँ न लौटकर वापस आना ,
न अब सवाल हो कोई न मैं सवाल करूँ ।
मैं तेरी कौन हूँ तुझसे कोई सवाल करूँ ।
जिस बात से न बनता न बिगड़ता हो मेरा ,
मैं उस बात का क्यों बेसबब मलाल करूँ ।
कुछ कहना न सुनना अब गिला कोई नही तुझसे ,
मैं तुझको सोंचके अपना बुरा क्यूँ हाल करूँ ।
न मैं आवाज दूँ न लौटकर वापस आना ,
न अब सवाल हो कोई न मैं सवाल करूँ ।
No comments:
Post a Comment