Saturday, May 3, 2014

न दिल दे रहे हो न जां ले रहे हो

मेरे सब्र का इम्तहां ले रहे हो ।
बड़े शौक से मेरी जां ले रहे हो ।

इक हम हैं की दीदार को हैं तरसते ,
इक तुम हो की परदा गिरा ले रहे हो ।

मिलाते नही हो नजर ,मिल गई तो ,
नजर बेरुखी से चुरा ले रहे हो ।

तुम्हे क्या पता हाल दीवानगी का ,
बस दिल्ल्गी का मजा ले रहे हो ।

मुद्दत हुई चाहते - चाहते अब ,
न क्यूँ चाहतों का सिला दे रहे हो ।

बताओ ऐ दिल क्या है हसरत तुम्हारी ,
 न दिल दे रहे हो न जां ले रहे हो ।








No comments:

Post a Comment