Monday, April 8, 2013

तू बेवफा है

आँसू मेरे गिर रहें हैं तो क्या है ।
                मैंने तुम्हे तो नही कुछ कहा है ।
टूटा मेरा दिल मुझे दर्द होगा ,
          तुम तो रहो खुश तुम्हे क्या हुआ है ।

मुड -मुड के क्यूँ देखते हो मुझे जब ,
                  मुझसे तुम्हारा नही वास्ता है ।
लो मान ली मैंने शर्तें तुम्हारी ,
           तुम्हारा ,मेरा अब अलग रास्ता है ।

बहुत आजमाइश करी तुमने दिल की ,
          बुरा हाल दिल का मेरे कर दिया है ।
मैंने कभी पर शिकायत की तुमसे ,
               कभी ये कहा है की तू बेवफा है ।


No comments:

Post a Comment