दिल के बाहर भी दुनियाँ है ।
दिल के अंदर भी दुनियाँ है ।
ये दुनियां है , वो दुनियाँ है ।
अंदर बाहर , दो दुनियाँ है ।
अंदर खाली , बाहर खाली ,
अंदर भड़ी , भड़ी दुनियाँ है ।
इनकी दुनियां , उनकी दुनियाँ ,
यारों कितनी बड़ी दुनियाँ है ।
कभी लगे है , गम दुनियाँ है ,
कभी लगे सरगम दुनियाँ है ।
दुनियां के भीतर दुनियाँ है ,
तुम दुनियाँ हो हम दुनियाँ है।
दिल के अंदर भी दुनियाँ है ।
ये दुनियां है , वो दुनियाँ है ।
अंदर बाहर , दो दुनियाँ है ।
अंदर खाली , बाहर खाली ,
अंदर भड़ी , भड़ी दुनियाँ है ।
इनकी दुनियां , उनकी दुनियाँ ,
यारों कितनी बड़ी दुनियाँ है ।
कभी लगे है , गम दुनियाँ है ,
कभी लगे सरगम दुनियाँ है ।
दुनियां के भीतर दुनियाँ है ,
तुम दुनियाँ हो हम दुनियाँ है।
No comments:
Post a Comment