धडकन की लय ने जोड़ा एक तान- बाना था ।
जिन्दगी खाब थी , एक अंजाना फसाना था ।
प्यार के नाम पर इतनी कहानी याद है हमको ,
मैं उसकी दीवानी थी ,और वो मेरा दीवाना था ।
हर इक रात सुंदर थी ,परियों की कहानी सी ,
प्यार के नाम से हर एक पल, हर दिन सुहाना था ।
दुनियां की सभी बातें , बड़ी बेमानी लगती थी ,
अपने ठोकर में थी दुनियां, कदमों में जमाना था ।
अब बस यादें है बाकि , उन बीते हुए दिन की ,
वो अच्छा - बुरा जो था ,बस किस्सा पुराना था ।
जिन्दगी खाब थी , एक अंजाना फसाना था ।
प्यार के नाम पर इतनी कहानी याद है हमको ,
मैं उसकी दीवानी थी ,और वो मेरा दीवाना था ।
हर इक रात सुंदर थी ,परियों की कहानी सी ,
प्यार के नाम से हर एक पल, हर दिन सुहाना था ।
दुनियां की सभी बातें , बड़ी बेमानी लगती थी ,
अपने ठोकर में थी दुनियां, कदमों में जमाना था ।
अब बस यादें है बाकि , उन बीते हुए दिन की ,
वो अच्छा - बुरा जो था ,बस किस्सा पुराना था ।
No comments:
Post a Comment