तुम ही कहो मैं क्या करूँ ,
किस बात का चर्चा करूँ ।
दिल देने से तो तुम रहे ,
बस मैं ही दिल खर्चा करूँ।
ताला लगा रखा है तूने ,
दिल के विद्यालय में क्यूँ ,
किसमें लूं मैं दाखिला ,
किस नाम से पर्चा भरूं ।
तुमने कहा कुछ कर तो लो,
दिल नाम कर डाला तेरे ,
ले दिल का सौदा कर लिया ,
अब इससे क्या अच्छा करूं।
किस बात का चर्चा करूँ ।
दिल देने से तो तुम रहे ,
बस मैं ही दिल खर्चा करूँ।
ताला लगा रखा है तूने ,
दिल के विद्यालय में क्यूँ ,
किसमें लूं मैं दाखिला ,
किस नाम से पर्चा भरूं ।
तुमने कहा कुछ कर तो लो,
दिल नाम कर डाला तेरे ,
ले दिल का सौदा कर लिया ,
अब इससे क्या अच्छा करूं।
No comments:
Post a Comment