हमने सोंचा उनसे मिलके , चैन दिल को आएगा ,
क्या बताएं और ज्यादा , बेकरारी बढ़ गई ।
होश न बाकि रहा , अब नींद भी जाती रही ,
जितना भी परहेज रखा और बीमारी बढ़ गई ।
यूँ लगा ये दम मेरा , इस पल निकल ही जायेगा ,
मुस्कुराती वो नजर , ऐसी करारी पड़ गई ।
वो जहाँ या ये जहाँ , वो खुदा या ये खुदा ,
जब कसौटी पे कसा तो , प्यार भारी पड़ गई ।
No comments:
Post a Comment