Monday, April 9, 2012

दीवाना


बोलो तो कैसे समझाउं , उस पगली नादान को
दिल के बदले मै दीवाना , दे आया हूँ जान को

वो कहती है पागलपन है , मेरी प्यार भरी बातें
समझा के मै हार गया , मेरे दिल के अरमान को

जब भी मैंने उससे पूछा , तेरा मेरा क्या रिश्ता
जाने क्यूँ झुठला देती है , मेरी हर पहचान को

शायद प्यार की गहराई वो , माप नहीं अबतक पाई
सोच रहा हूँ सिखला ही दूँ ,प्यार मै उस अन्जान को

No comments:

Post a Comment