१
छलके जाम आँखों को ही , पैमाना बना डाला ,
जहाँ ठहरे जरा सी देर , मैख़ाना बना डाला ।
उसके नाम का , ऐसा कहर छाया ज़माने पर
लिखा कागज पे, कागज को भी दीवाना बना डाला ।
२
वो दिल का हौसला है , और तू है बेबसी मेरी ,
वो देते जान मुझपे छिनती है तू ख़ुशी मेरी ।
चाहे मान जाये तू बुरा तो भी यही सच है ,
कि झूठे प्यार से तेरे , है सच्ची दोस्ती मेरी।
3
मै जीने को तो जी लूँगा , तुम्हारे बिन भी ऐ साथी ,
मगर तब क्या करूंगा , जब तुम्हारी याद आएगी |
मै तेरे प्यार को ऐ यार , मरते दम न भूलूंगा ,
तू शायद एकपल में , प्यार मेरा भूल जाएगी |
4
हम हुए जुदा , हमारी राहें जुदा हुई ,
जिन्दगी रफ्तार से चलती मगर रही ।
बदली कई ऋतुएं , बदले कई मौसम ।
छलके जाम आँखों को ही , पैमाना बना डाला ,
जहाँ ठहरे जरा सी देर , मैख़ाना बना डाला ।
उसके नाम का , ऐसा कहर छाया ज़माने पर
लिखा कागज पे, कागज को भी दीवाना बना डाला ।
२
वो दिल का हौसला है , और तू है बेबसी मेरी ,
वो देते जान मुझपे छिनती है तू ख़ुशी मेरी ।
चाहे मान जाये तू बुरा तो भी यही सच है ,
कि झूठे प्यार से तेरे , है सच्ची दोस्ती मेरी।
3
मै जीने को तो जी लूँगा , तुम्हारे बिन भी ऐ साथी ,
मगर तब क्या करूंगा , जब तुम्हारी याद आएगी |
मै तेरे प्यार को ऐ यार , मरते दम न भूलूंगा ,
तू शायद एकपल में , प्यार मेरा भूल जाएगी |
4
हम हुए जुदा , हमारी राहें जुदा हुई ,
जिन्दगी रफ्तार से चलती मगर रही ।
बदली कई ऋतुएं , बदले कई मौसम ।
पर प्यार का मौसम , दिल से गया नही ।
No comments:
Post a Comment