Monday, April 9, 2012

इंतजार

न थे तुम की बस तुम्हारा इंतजार था ,
बेचैनियाँ थी , दर्द था दिल बेक़रार था |
मौसम कई आये मगर , तू नहीं आया ,
पर आएगा तू मुझको ऐसा इख़्तियार था |

हम ही निभाते रहे बस रस्मे उल्फत को ,
फिर भी ये समझा किये , तुम्हे भी प्यार था |
मर गए हम फिर भी ये , आँखें खुली रही
आओगे जनाजे में तुम , हमें ऐतवार था |

No comments:

Post a Comment