तुझको अपने पास बिठाकर ,
तुझपर एक कहानी लिखते ।
मौसम कहते ,खुशबू कहते ,
और फूलों की रानी लिखते ।
जीवन के कडवे रूपों में ,
तपती हुई कड़ी धूपों में ,
तुझको शाम सुहानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
उर्जा भरी तेरी आँखों से ,
स्फूर्ति लेकर सांसों से ,
हर हिस्सा तूफानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
हरियाली से भरता जीवन ,
खोल पंखुरी हँसता यौवन ,
जोश से भरी जवानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
आँखों से झरते ये मोती ,
इनकी चर्चा जब - जब होती ,
प्यार का मीठा पानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
इश्क में हम ऐसे गुम होते ,
हर किस्से में हम तुम होते ,
तुम बिन जग बेमानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।|
तुझपर एक कहानी लिखते ।
मौसम कहते ,खुशबू कहते ,
और फूलों की रानी लिखते ।
जीवन के कडवे रूपों में ,
तपती हुई कड़ी धूपों में ,
तुझको शाम सुहानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
उर्जा भरी तेरी आँखों से ,
स्फूर्ति लेकर सांसों से ,
हर हिस्सा तूफानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
हरियाली से भरता जीवन ,
खोल पंखुरी हँसता यौवन ,
जोश से भरी जवानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
आँखों से झरते ये मोती ,
इनकी चर्चा जब - जब होती ,
प्यार का मीठा पानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।
इश्क में हम ऐसे गुम होते ,
हर किस्से में हम तुम होते ,
तुम बिन जग बेमानी लिखते ।
तुझपर एक कहानी लिखते ।|
No comments:
Post a Comment