कोने में अपने दिल के , मेरे भी दिल को रख दे,
चाहत पे अपने यारा , मेरा भी नाम लिख दे ।
माना नही कर सकते , हम प्यार की गुजारिश ,
शिकवा गिला ही करलें, इतना तो मुझको हक दे ।
तुझे सामने बिठाकर , गर प्यार कर न पाए ,
तो दूर से गुजर जा , तेरा दीदार कर लें ।
तेरे प्यार में दीवानी , धडकन हुई जियादा ,
आ धडकनों में बस जा , सांसों में तुझको भर लें ।
चाहत पे अपने यारा , मेरा भी नाम लिख दे ।
माना नही कर सकते , हम प्यार की गुजारिश ,
शिकवा गिला ही करलें, इतना तो मुझको हक दे ।
तुझे सामने बिठाकर , गर प्यार कर न पाए ,
तो दूर से गुजर जा , तेरा दीदार कर लें ।
तेरे प्यार में दीवानी , धडकन हुई जियादा ,
आ धडकनों में बस जा , सांसों में तुझको भर लें ।
No comments:
Post a Comment