Thursday, September 13, 2012

प्यार जरा सा कर लेना ।

नफरत से जब जी भर जाये ,
प्यार  जरा  सा कर  लेना ।

मुझे सनम सांसों में अपनी ,
खुशबू  जैसे  भर  लेना ।

कुछ  पल  को  ऐ  यार ,
भुला देना तू दुनियां की बातें ,

मेरे प्यार का सदका करना ,
इश्क  में  मेरे  सँवर  लेना ।



No comments:

Post a Comment