साँसें बेदम लगती है जी धूं कर जलता है ।
मत पूछो अब कैसा उसको खोकर लगता है ।
पूछ रहे हो मुझसे तुम क्यूँ मेरा नाम पता ,
मैं जिन्दा हूँ तुमको ऐसा क्यूँकर लगता है ।
मैं जब मेरे साथ नही फिर तुम क्या दोगे साथ ,
तन्हा - तन्हा दिल अब उसका होकर लगता है ।
जीना भी अच्छा नही लगता अब तो उसके बाद ,
अच्छा तो अब याद में उसकी रोकर लगता है ।
वादा सात जनम का ले लो प्यार न होगा कम ,
दिल को राहत अब तेरा गम लेकर मिलता है ।
मत पूछो अब कैसा उसको खोकर लगता है ।
पूछ रहे हो मुझसे तुम क्यूँ मेरा नाम पता ,
मैं जिन्दा हूँ तुमको ऐसा क्यूँकर लगता है ।
मैं जब मेरे साथ नही फिर तुम क्या दोगे साथ ,
तन्हा - तन्हा दिल अब उसका होकर लगता है ।
जीना भी अच्छा नही लगता अब तो उसके बाद ,
अच्छा तो अब याद में उसकी रोकर लगता है ।
वादा सात जनम का ले लो प्यार न होगा कम ,
दिल को राहत अब तेरा गम लेकर मिलता है ।
No comments:
Post a Comment