Thursday, June 19, 2014

हम जो भी हैं अब तेरे हैं

धड़कन तेरी साँसे तेरी हर इक पल अब तेरे हैं ।
मैं भी तेरी दिल भी तेरा गीत गजल सब तेरे हैं ।

प्यार भी तेरा आँसू तेरे खुशियाँ गम सब तेरे हैं ,
तेरा मेरा कुछ न रहा हम जो भी हैं अब तेरे हैं ।


No comments:

Post a Comment