दिल ऐसा नाराज हुआ ऐसी जिद ठानी ।
ऐसी रूठी मैं दीवानी फिर ना मानी ।
उसने दी आवाज मगर वापस ना आई ,
उसने बहुत मनाया पर मैं एक न मानी ।
उसने खत में नाम मेरे सब वादें भेजे,
संदेशे में भेजे सारी याद पुरानी ,
मैंने खत को पढ़े बिना ही जला दिए सब ,
फेर दिए वादे सब फेंके याद पुरानी ।
उसने कहा मैं हो गई हूँ पत्थर के जैसी ,
भूल गई मैं उसको उसकी प्रेम कहानी ।
हँसके मैं बोली तुम ज्यादा देर से आये ,
दर्द हुए नासूर सुख गए आँख के पानी ।
मैं अब मैं न रही न दिल पहले के जैसा ,
बरसों पहले मर गई तेरी प्रेम दीवानी । ।
ऐसी रूठी मैं दीवानी फिर ना मानी ।
उसने दी आवाज मगर वापस ना आई ,
उसने बहुत मनाया पर मैं एक न मानी ।
उसने खत में नाम मेरे सब वादें भेजे,
संदेशे में भेजे सारी याद पुरानी ,
मैंने खत को पढ़े बिना ही जला दिए सब ,
फेर दिए वादे सब फेंके याद पुरानी ।
उसने कहा मैं हो गई हूँ पत्थर के जैसी ,
भूल गई मैं उसको उसकी प्रेम कहानी ।
हँसके मैं बोली तुम ज्यादा देर से आये ,
दर्द हुए नासूर सुख गए आँख के पानी ।
मैं अब मैं न रही न दिल पहले के जैसा ,
बरसों पहले मर गई तेरी प्रेम दीवानी । ।
No comments:
Post a Comment