Monday, June 2, 2014

कोई सवाल मत पूछो

है दिल में उठा कैसा बवाल मत पूछो ,
मुझे किस बात का कितना मलाल मत पूछो,



कुछ पल रहने दो अपनी वफ़ा की छाँव में ,
गले लगालो बस कोई सवाल मत पूछो ।




3 comments:

  1. कुछ पल रहने दो अपनी वफ़ा की छाँव में ,
    गले लगालो बस कोई सवाल मत पूछो ..
    बहुत खूबसूरत शेर ... बस प्रेम ही प्रेम छलक रहा है ... बहुत उम्दा ...

    ReplyDelete
  2. कुछ पल रहने दो अपनी वफ़ा की छाँव में ,
    गले लगालो बस कोई सवाल मत पूछो ..
    बहुत खूबसूरत शेर ... बस प्रेम ही प्रेम छलक रहा है ... बहुत उम्दा ...

    ReplyDelete