पुरानी याद मत समझो मैं पीछे छूट जाऊँगी ।
मुझे मत छोड़ के जाओ बिछड़ के टूट जाऊँगी ।
मैं तेरे पास थी जबतक मुहब्बत तुम नही समझे ,
तब समझोगे शायद जब मैं तुम से दूर जाऊँगी ।
ये बातें तो है मुश्किल करें तो क्या नही मुमकिन ,
भूला बैठा जो तू अब मैं भी तुझको भूल जाऊँगी । ।
No comments:
Post a Comment