मेरी तकदीर में लिखा ही न था ,
तू मेरा होके भी मेरा ही न था ।
मैंने समझा मैं तेरे दिल कि लगी ,
दिल्लगी थी ये, दिल लगा ही न था ।
ख़ामख़ा खाब सजाने में रात बीती थी ,
जाग के देखा कुछ हुआ ही न था ।
डोलती रह गई किनारे पे ,
दूर जाना था रास्ता ही न था ।
खेली बाजी वो हारती ही रही ,
जाने क्यूँ हमको जितना ही न था ।
इक तुझे मांगने के बाद सनम ,
मांगने को भी कुछ बचा ही न था ।
मैं तेरी राह में खड़ी थी मगर ,
तू मेरे रास्ते चला ही न था ।
तू किसी और कि दुआओं में था ,
तू मेरे वास्ते बना ही न था ।
तू मेरा होके भी मेरा ही न था ।
मैंने समझा मैं तेरे दिल कि लगी ,
दिल्लगी थी ये, दिल लगा ही न था ।
ख़ामख़ा खाब सजाने में रात बीती थी ,
जाग के देखा कुछ हुआ ही न था ।
डोलती रह गई किनारे पे ,
दूर जाना था रास्ता ही न था ।
खेली बाजी वो हारती ही रही ,
जाने क्यूँ हमको जितना ही न था ।
इक तुझे मांगने के बाद सनम ,
मांगने को भी कुछ बचा ही न था ।
मैं तेरी राह में खड़ी थी मगर ,
तू मेरे रास्ते चला ही न था ।
तू किसी और कि दुआओं में था ,
तू मेरे वास्ते बना ही न था ।
No comments:
Post a Comment