दर्द तो है पर आंसू ना है कैसे रोऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
तुमको क्या तुम तो दिल के सौदागर निकले ,
छोड़ के मुझको राहों में अपने घर निकले ,
मैं भी तेरे जैसी बोलो कैसे होऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
दिल को थोड़ा वक्त तो दो तुम बिन रह लेगा ,
सहते - सहते इक दिन सारे गम सह लेगा,
एक बार में ही सारे गम कैसे खोऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
तुमको क्या तुम तो दिल के सौदागर निकले ,
छोड़ के मुझको राहों में अपने घर निकले ,
मैं भी तेरे जैसी बोलो कैसे होऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
दिल को थोड़ा वक्त तो दो तुम बिन रह लेगा ,
सहते - सहते इक दिन सारे गम सह लेगा,
एक बार में ही सारे गम कैसे खोऊ ।
नींद नहीं जब आँखों में तो कैसे सोऊ ।
No comments:
Post a Comment