सूरज - चाँद - सितारों से भी ज्यादा भोली लगती है ,
माँ कि कड़वी बातें भी मुझे मीठी गोली लगती है ।
माँ जब रूठ के कहती हैं जा मुझसे बात ही मत करना ,
माँ के गुस्से में मुझको इक छिपी ठिठोली लगती है ।
कभी बिमारी में जब कोई दवा असर कम करता है ,
माँ कि दुआ से भरी- पूरी तब मेरी झोली लगती है ।
मंदिर - मस्जिद सब के सब मिलते हैं माँ कि आंचल में ,
कीर्त्तन और अरदास से प्यारी माँ कि बोली लगती है ।
माँ कि कड़वी बातें भी मुझे मीठी गोली लगती है ।
माँ जब रूठ के कहती हैं जा मुझसे बात ही मत करना ,
माँ के गुस्से में मुझको इक छिपी ठिठोली लगती है ।
कभी बिमारी में जब कोई दवा असर कम करता है ,
माँ कि दुआ से भरी- पूरी तब मेरी झोली लगती है ।
मंदिर - मस्जिद सब के सब मिलते हैं माँ कि आंचल में ,
कीर्त्तन और अरदास से प्यारी माँ कि बोली लगती है ।
No comments:
Post a Comment