वक्त कल घाव भर देगा हम सब कुछ भुला देंगे ,
तुम्हे भी गम नही होगा मुझे भी गम नही होगा ।
हज़ारों हसरतें होंगी लाखों आरजू होंगे ,
सब होंगे मगर फिर प्यार का मौसम नही होगा ।
कहीं तुम दिल लगा लोगे कहीं हम दिल लगा लेंगे ,
मगर इस दिल्ल्गी से प्यार दिल का कम नही होगा ।
No comments:
Post a Comment