Thursday, April 3, 2014

बेवफाओं से शिकायत क्या करें

टूट कर हम रह गये जिसके लिए ,
हाल भी उसने नही पूछे मेरे ।

एक हम ही तो न थे उनके लिए ,
चाहने वाले हजारों हैं पड़े ।

देख के देखे न अब ये हाल है ,
बेवफाई में भी नखरे हैं बड़े ।

क्या गिला हो क्या कहे क्या ना कहे  ,
बेवफाओं से शिकायत क्या करें ।




No comments:

Post a Comment