दिल को बहलाने से दिल का दर्द कभी न कम होगा ।
तेरे दिल में दर्द उठेगा मेरे दिल में गम होगा ।
किन बातों से रूठे हो तुम कौन सी बात पे गुस्सा हो ,
खतम करोगे कब ये अनबन कब तक ये मातम होगा ।
देखो बदरी छाई गगन में मंजर आये पेड़ों पे ,
मान भी जाओ प्रियतम फिर न प्यार भरा मौसम होगा ।
No comments:
Post a Comment