बिन देखे भी तेरा चेहरा , दीखता है पैमानों में ,
बिन बोले भी खनक तुम्हारी ,सुनते हैं हम कानों में |
बिना तुझे पाए भी तुझको पा लेते हैं जीने में ,
इसीलिए बस पहरों , बैठे रहते हैं मैखानों में
बिन बोले भी खनक तुम्हारी ,सुनते हैं हम कानों में |
बिना तुझे पाए भी तुझको पा लेते हैं जीने में ,
इसीलिए बस पहरों , बैठे रहते हैं मैखानों में
No comments:
Post a Comment