खुदा से यही इक शिकायत रही है ,
क्यूँ सपनों के जैसा हकीकत नही है ।
नही है अगर तो ढिंढोरा न पिटो ,
समझ तो गये हम मुहब्बत नही है ।
उन्हें कोई हाँ भी तो कहना सिखादो ,
ना कहने की ये अच्छी आदत नही है ।
न देखा पलट के , नही हाल पूछा ,
सुनो यूँ मुकरना शराफत नही है ।
न समझो की तुमसे खफा हो रहे है ,
शिकायत हमारी बगावत नही है ।
सारे जहाँ को खबर हो गई पर ,
तुम ही न समझे मुहब्बत यही है ।
क्यूँ सपनों के जैसा हकीकत नही है ।
नही है अगर तो ढिंढोरा न पिटो ,
समझ तो गये हम मुहब्बत नही है ।
उन्हें कोई हाँ भी तो कहना सिखादो ,
ना कहने की ये अच्छी आदत नही है ।
न देखा पलट के , नही हाल पूछा ,
सुनो यूँ मुकरना शराफत नही है ।
न समझो की तुमसे खफा हो रहे है ,
शिकायत हमारी बगावत नही है ।
सारे जहाँ को खबर हो गई पर ,
तुम ही न समझे मुहब्बत यही है ।
No comments:
Post a Comment