Friday, August 31, 2012

वो नही मिलें ,थे हम जिनकी तलाश में

वो नही मिलें ,थे हम जिनकी तलाश में ,
मिलने को राहों में कई सिलसिले मिलें ।

तन्हाईयां मिलीं कभी रुसवाईयां मिलीं ,
इश्क के बदले हमें , शिकवे गिले मिलें ।

कह नही पाए किसी से हाले दिल कभी ,
जो भी मिले दोस्त,सभी दिलजले मिलें ।

आया कोई  जो पास, मददगार की तरह ,
मतलबी , मौकापरस्त  , मनचले मिलें ।

झूठी वफायें दिल को, कभी रास न आई ,
मिलनें को राहों में कई, गुल खिले मिलें ।

दिल ने बना रखा है, उनके यादों का मजार ,
फर्क क्या मजार को न  ,  महफिले मिलें ।

No comments:

Post a Comment