Thursday, October 9, 2014

दिल ना लो ना दो

मैं ऐसे कैसे दिल दे दूँ
तुम पहले अपना दिल तो दो ।

ऐसा ना हो मैं दिल दे दूं ,
फिर तुम बदले में दिल ना दो।

दिल देने में जो हो मुश्किल ,
तो सुन लो मेरा दिल ना लो ।

दिल लेने में जो हो मुश्किल ,
तो तुम भी अपना दिल ना दो ।

जो दिल दारी आती ना हो ,
अच्छा है दिल ना लो ना दो।







No comments:

Post a Comment