Saturday, October 11, 2014

आज रात जब चंदा आये

आज रात जब चंदा आये मेरी बातें मत करना ,
वरना सारी रात कटेगी फिर दिल को समझाने में ।

तुम पूछोगे मैं कैसी हूँ और वो ताने मारेगा ,
फिर तुम आहत दिल कर लोगे उसको सच बतलाने में ।

वो पूछेगा तुम कैसे हो मेरे बिन कैसे जीते हो ,
फिर तुम को परेशानी होगी अपने जख्म दिखाने में ।

तुम रोओगे उसके आगे और वो मुझ से बोलेगा ,
मुश्किल होगी फिर मुझको भी अपना जी बहलाने में ।

ऐसा हो तुम आज रात को चाँद से मिलने ना जाओ ,
या ऐसा हो देरी कर दे चाँद रात में आने में ।



2 comments:

  1. वाह ! ... क्या बात है।

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत शुक्रिया Sanjay Roy ji

    ReplyDelete