जिंदगी के हाल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
हैं सोंचते कभी - कभी ,है क्या मेरा और क्या नही ,
आते हुए ख्याल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
वो आया था तो क्यूँ गया , क्यूँ चैन मेरा ले गया ,
दिल में उठे बवाल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
लो फिर से लग गई नई , उलझन कभी गई नही ,
मुसीबतों के जाल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
ये जिंदगी है इक जुआ , न जाने कब कि क्या हुआ ,
किस्मत कि टेढ़ी चाल पे न तेरा बस न मेरा बस
हैं सोंचते कभी - कभी ,है क्या मेरा और क्या नही ,
आते हुए ख्याल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
वो आया था तो क्यूँ गया , क्यूँ चैन मेरा ले गया ,
दिल में उठे बवाल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
लो फिर से लग गई नई , उलझन कभी गई नही ,
मुसीबतों के जाल पे न तेरा बस न मेरा बस ।
ये जिंदगी है इक जुआ , न जाने कब कि क्या हुआ ,
किस्मत कि टेढ़ी चाल पे न तेरा बस न मेरा बस
No comments:
Post a Comment