तेरे साथ मैं मेरे साथ तू , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
चल थाम हाथ में हाथ यूँ , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
हर राह में हर मोड़ पर तुझे मैं मिलूं मुझे तू मिले ,
तेरे साथ की मैं दुआ करूं , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
ना रंज है न मलाल है जैसा भी अपना हाल है ,
मैं क्यूँ किसी से गिला करूं ,कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
मेरी फिक्र तू तेरी फिक्र मैं बस किया करें यूँ जिया करें ,
तेरे वास्ते ही जियूं - मरूं , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
चल थाम हाथ में हाथ यूँ , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
हर राह में हर मोड़ पर तुझे मैं मिलूं मुझे तू मिले ,
तेरे साथ की मैं दुआ करूं , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
ना रंज है न मलाल है जैसा भी अपना हाल है ,
मैं क्यूँ किसी से गिला करूं ,कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
मेरी फिक्र तू तेरी फिक्र मैं बस किया करें यूँ जिया करें ,
तेरे वास्ते ही जियूं - मरूं , कोई साथ हो या न हो तो क्या ।
No comments:
Post a Comment