ना तुम ना वो बातें हैं ,,
काली लम्बी रातें हैं ,,
अब एहसास करें तो कैसे ,
तुमको याद करें तो कैसे ।
ना कसमें ना वादें हैं ,,
जो कुछ है सब यादें हैं ,,
फिर सब साथ करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे ।
आ जाओ गर आना है ,,
दिल अब भी दीवाना है ,,
ये फरियाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे ।
ये मेरी ही गलती है ,,
अब भी सांसे चलती है ,,
दिन बरबाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे ।
टूटे तार मिलाऊँ कैसे ,,
अब तुमसे मिल पाऊँ कैसे ,,
दिल आबाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे ।
No comments:
Post a Comment