Thursday, December 12, 2013

प्यार दिल का

वक्त कल घाव भर देगा हम सब कुछ भुला देंगे ,
तुम्हे भी गम नही होगा मुझे भी गम नही होगा । 

 हज़ारों हसरतें होंगी लाखों आरजू होंगे ,
सब होंगे मगर फिर प्यार का मौसम नही होगा । 

कहीं तुम दिल लगा लोगे कहीं हम दिल लगा लेंगे ,
मगर इस दिल्ल्गी से प्यार दिल का कम नही होगा ।



Wednesday, December 11, 2013

तेरे जैसी

रोज तुम्हारी याद मुझे सोने ना देती ,
जागती आँखों से मैं सपने बुन ना पाऊँ ।

तुम कहते हो कितना याद मुझे करते हो ,
कैसे मैं बतलाऊँ आंसू गिन ना पाऊँ ।

वक्त जो बदला फूल राह के पत्थर हो गये ,
कांटे रह गये हैं जिनको मैं चुन ना पाऊँ ।

क्या तुम अब आवाज ही मुझको ना देते हो ,
या कि मैं ही बुत बन गई कुछ सुन ना पाऊँ ।

तुम तो जाने क्यूँ बेगाने हो गये मुझसे ,
मैं जाने क्यूँ तेरे जैसी बन ना पाऊँ । 

Wednesday, December 4, 2013

भूली बिसरी बातों पर अब क्या पछताना

भूली बिसरी बातों पर अब क्या पछताना ,
ले छोड़ दिया तेरी गलियों में आना - जाना।

फिर भी लोग हक़ीक़त दिल कि पढ़ लेते हैं ,
अब भी मुझे बुलाते हैं कह के दीवाना ।

तेरी गली के मोड़ पे अब भी है ये चर्चा ,
भुला दिया है तूने अब हंसना - मुस्काना ।

मेरे कहने से क्या सब कुछ मिट जायेगा ,
नामुमकिन सा है मेरी जां प्यार छुपाना ।

चलो ये वादें देखें कब तक निभ सकते है ,,
मैं भी न आऊँ मिलने तुम भी न आना ।
   

Monday, December 2, 2013

शायरी

आँखों में बसे खाब ने सोने नही दिया,
रोये तो टूटे आह ने रोने नही दिया ।

चाहा कभी दो पल जो अकेले में बितायें ,
मेरे दर्द ने तन्हा मुझे होने नही दिया ।  

शायरी

किस्तों में मिली खुशियाँ और तोहफे में मिले गम ,
हमदर्द ना मिला कोई मिलते रहे हम - दम ,,

इतनी सी कहानी है हमारी ऐ दोस्तों ,,
लोगों कि भीड़ में भी तन्हा ही रहे हम । 

तुमको याद करें तो कैसे

ना तुम ना वो बातें हैं ,,
काली लम्बी रातें हैं ,,
अब एहसास करें तो कैसे ,
तुमको याद करें तो कैसे । 

ना कसमें ना वादें हैं ,,
जो कुछ है सब यादें हैं ,,
फिर सब साथ करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे । 

आ जाओ गर आना है ,,
दिल अब भी दीवाना है ,,
ये फरियाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे । 

ये मेरी ही गलती है ,,
अब भी सांसे चलती है ,,
दिन बरबाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे । 

टूटे तार मिलाऊँ कैसे ,,
अब तुमसे मिल पाऊँ कैसे ,,
दिल आबाद करें तो कैसे ,,
तुमको याद करें तो कैसे ।