Wednesday, June 28, 2017

"एक कोशिश" महिलाओं के लिए

प्रिय मित्रों ,
NGO 'नव भारती सेवा ट्रस्ट ' के तहद हम ये प्रोग्राम चलाने जा रहे हैं "एक कोशिश" महिलाओं के लिए हमारी जिंदगी में जाने - अनजाने कई बार कुछ ऐसी घटनायें घट जाती है, जो समाज के लिए  प्रेरणादायक होती हैं | हम ऐसी ही महिलाओं की गाथा आपके साथ मिलकर यहाँ पोस्ट करना चाहते हैं। आप के आस - पास घटने वाली घटनाओं को आप हमें हिंदी , अंग्रेजी किसी भी  भाषाओँ में भेजे। चुनी हुई कहानियों को हम आपके नाम के साथ अपने इस ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे।  हम आपकी कहानियों में से सबसे अच्छी कहानी का वीडियो रूपांतरण (SHORT  MOVIE ) भी करेंगे।  इस वीडियो में आप का नाम अंकित होगा। चुनी हुई महिलाओं का इंटरव्यू लेकर हम अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे ताकि अन्य महिलाओं को उनसे प्रेरणा मिल सके।  कहानी आपकी खुद के दवरा रचित होनी चाहिए | किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए | हम हर महीने के अंत में चुनी हुई रचनाओं को यहां प्रकाशित करेंगे |
आप अपनी रचनाएँ हमें इस पते पर भेजें ;-
Gmail;-Preeti.suman04@gmail.com

fb page;navbhartiseva
blog;http://suman-sahitya.blogspot.in/   


No comments:

Post a Comment