मैं तेरे सब गम बाँटूंगी
मुझको अपना हमदम कर ले ।
आ लग जा मेरे सीने से ,
गम अपना सारा कम कर ले ।
मैं तुझमें खो कर शोला अब ,
तू भी खुद को शबनम कर ले ।
तेरे सब आंसू अब मेरे ,
तू भी खुशियों का दम भर ले ।
अब से इस पल से मैं तेरी ,
तू खुद को तू से हम कर ले ।।
No comments:
Post a Comment