तुम नाराज हो मुझसे
पर मैं तुम्हें नही मनाऊंगी
क्यूंकि,मैं भी नाराज हूँ तुमसे।
पर मैं तुम्हें नही मनाऊंगी
क्यूंकि,मैं भी नाराज हूँ तुमसे।
तुम इस लिए नाराज हो की मैं
वक़्त पर तुम्हारे मोज़े नही दे पाती।
मैं इसलिए नाराज़ हूँ की तुम
मुझे ही वक़्त नही दे पाते।
No comments:
Post a Comment