Friday, January 23, 2015

एहसान है तेरा

ये शेरो - शायरी ये मेरा अंदाजे मुहब्बत ,
ऐ सनम बेवफा मुझपे ये एहसान है तेरा ।। 



Tuesday, January 13, 2015

दर्द दवा हो जाता है

जब हद से दर्द गुजर जाये तब दर्द दवा हो जाता है ,
जब इश्क बंदगी हो जाये तब यार खुदा हो जाता है ,

ये वक्त रेत के जैसा है जितना भी इसे पकड़ते हैं  ,
हाथों से ऐसे फिसलता है की और जुदा हो जाता है,

किस्मत के आगे हारे हैं जाने ये कब से रूठा है ,
जितना हम इसे मनाते हैं ये और खफा हो जाता है ।

तन्हाई है बेचैनी है कुछ सपने हैं टूटे - फूटे   ,
गम की इस कड़ी दुपहरी में दिन और बड़ा हो जाता है,

जब हद से दर्द गुजर जाये तब दर्द दवा हो जाता है ,
जब इश्क बंदगी हो जाये तब यार खुदा हो जाता है ।।






Sunday, January 11, 2015

जुदा होने का डर

तेरे हुजूर में झुका हुआ मेरा सर नही होता ,,
अगर तुझसे जुदा होने का मुझको डर नही होता । ।

like my fb page frndzz

https://www.facebook.com/pages/Suman-Entertainment/1573371756238884


Thursday, January 8, 2015

दोस्ती के नाम पे

कड़वी सही पर बात तो सच्ची कही उसने ,
लोग दिल्लगी करते हैं दोस्ती के नाम पे । । 








यादों के सिवा

तेरी बातें हैं मुहब्बत है कहानी है तेरी ,
मेरे हिस्से में इन यादों के सिवा कुछ भी नही। …………।


प्लीज लाइक मे माई पेज। .......

https://www.facebook.com/pages/Suman-Entertainment/1573371756238884?ref=hl



Tuesday, January 6, 2015

ये रिश्ता तेरा - मेरा

ये रिश्ता भी क्या खूब है तेरा - मेरा ,
मैं भूल पाती नही तुझे तू याद करता नही मुझे  ।