नहीं आने का वादा तो कर गए हो मगर ,
अब भी लगता है लौट आओगे तुम।
1
ये भी मुमकिन है, मुझे भूल न पाए होगे ,
अब की आओगे तो वापस नहीं जाओगे तुम। .
2
मैं भी तुम बिन अधूरा हूँ तुम्हारी ही तरह ,
जब मिलोगे यही हालात बताओगे तुम ।
3
कितनी मजबूर रही वक़्त के हाथों में ख़ुशी ,
फिर मेरे वास्ते उसे ढूंढ के लाओगे तुम ।
4
ख़ाब हैं ,खाब मुकम्मल नहीं हुआ करते ,
याद हैं , यादों में आओगे तुम ।
अब भी लगता है लौट आओगे तुम।
1
ये भी मुमकिन है, मुझे भूल न पाए होगे ,
अब की आओगे तो वापस नहीं जाओगे तुम। .
2
मैं भी तुम बिन अधूरा हूँ तुम्हारी ही तरह ,
जब मिलोगे यही हालात बताओगे तुम ।
3
कितनी मजबूर रही वक़्त के हाथों में ख़ुशी ,
फिर मेरे वास्ते उसे ढूंढ के लाओगे तुम ।
4
ख़ाब हैं ,खाब मुकम्मल नहीं हुआ करते ,
याद हैं , यादों में आओगे तुम ।