Tuesday, December 23, 2014

शायर बना दिया मुझको

ये बेखुदी ,
बेख्याली ये बेबसी दिल की ,,

ले तेरी याद ने शायर बना दिया मुझको । ।




Thursday, December 4, 2014

मैं अब भी राहें तकती हूँ

उससे मिलने की चाहत में ,
मैं मरती  हूँ ना जीती  हूँ ,

ये खत देकर उसको कहना ,
मैं अब भी राहें तकती  हूँ ।