Monday, July 28, 2014

जिंदगी इक हादसे से कम नही

जिंदगी इक हादसे से कम नही , 
क्या मिला क्या ना मिला ये गम नही |  
 
हर कदम है जीतने के वास्ते ,  
हारने वालों मे यारों हम नही |  
 
क्या हुआ जो राह में पत्थर मिले ,
हौसले तोड़ें ये इनमें दम नही |  
 
नफरतों से ना मिटेंगी नफरतें ,  
दिलजलों के वास्ते मरहम नही |  
 
देख ले मुझपे ये तेरा है असर,  
जब से हैं तुमसे मिले हम हम नही ।|


Thursday, July 24, 2014

हो बड़े नादान तुम ( shubh ratri mitro'n)

हो बड़े नादान तुम तो ,  
आजमाते हो वफा को ,
 
उड़ रहे जो आसमां में ,  
हो रहेगा हादसा तो ,  
 
रूठ कर ना यूँ रहो अब ,  
जाने जाँ न यूँ सजा दो , 
 
प्यार ये अब कम न होगा ,  
चाहे तुम हमको मिटा दो , 
 
हो गई अब रात आधी ,  
रौशनी अब तो बुझा दो ।





Tuesday, July 22, 2014

गुनहगार

जिस देश में फूल तोड़ने को अपराध माना जाता है ,

वहाँ दिल तोड़ने वालों को गुनहगार क्यूँ नही ??????????